काली माता के मंत्र

काली माँ को प्रसन्न करके आप अपने जीवन से भय और संकट से मुक्ति पा सकते हैं। काली माँ शक्ति और बल की देवी हैं। इनकी अराधना करने से आप इच्छानुसार फल भी पा सकते हैं। आइये जानते हैं काली माँ को प्रसन्न करने के लिए कौन से मंत्रों का जाप करना चाहिए।

काली माँ के मंत्र

जीवन के सभी संकटो को दूर करने के लिए इस मंत्र का जाप करना चाहिए-

ओम ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चै:

एकवेणी जपाकर्णपूरा नग्ना खरास्थिता, लम्बोष्टी कर्णिकाकर्णी तैलाभ्यक्तशरीरिणी।
वामपादोल्लसल्लोहलता कण्टकभूषणा, वर्धनमूर्धध्वजा कृष्णा कालरात्रिर्भयङ्करी॥

काली माता को प्रसन्न कर उनसे मन चाहा वर प्राप्त करने के लिए इन मंत्रों का जाप करना चाहिए-

काली महाकाली कालिके परमेश्वरी ।
सर्वानन्दकरी देवी नारायणि नमोऽस्तुते ।।

ॐ क्रीं काल्यै नमः

मृत्यु के भय से बचने के लिए काली माँ के इस मंत्र का जाप करना चाहिए-

क्रीं क्रीं क्रीं हूं हूं ह्रीं ह्रीं दक्षिण कालिके ! क्रीं क्रीं क्रीं हूं हूं ह्रीं ह्रीं स्वाहा

ॐ ह्रीं श्रीं क्रीं परमेश्वरि कालिके स्वाहा

 

Previous Article

आंखों से जानिए बड़े राज

Next Article

दुर्योधन की मौत का कारण बनी उसी की माँ गांधारी

View Comments (1)
  1. Sigandur Chowdeshwari Astrologer

    Astrology offers insights into our personalities, helping us understand ourselves and others on a deeper level

Leave a Reply to Sigandur Chowdeshwari Astrologer Cancel

Your email address will not be published. Required fields are marked *