जीवन में प्रत्येक व्यक्ति अपनी अाजीविका के लिए कुछ न कुछ काम करके पैसे कमाता है| अपने और अपने परिवार की रोटी रोज़ी के लिए मनुष्य या तो कारोबार करता है जिसमे उसे मुनाफा होता रहे या फिर अच्छी नौकरी की तलाश करता है| लेकिन आपको क्या लगता है आज कल अच्छी नौकरी मिलना आसान है? कहीं बार देखने को मिलता है कि नौकरी के लिए इंटरव्यू तथा लिखित परीक्षा अच्छे से हो जाते है फिर भी नौकरी मिलने में समस्या आती है| बना बनाया काम बिगड़ने की वजह होती है आपकी कुंडली के ग्रह|
ज्योतिष के अनुसार निम्न लिखित उपायों को अपनाने से नौकरी मिलने के मार्ग में आने वाली समस्याओं का निवारण हो सकता है-
- घर में हनुमान जी के उड़ते हुए चित्र की पूजा करने से बेहतर नौकरी की चाहत सम्पूर्ण होती है|
- मंगलवार के दिन सुबह नंगे पैर पैदल चलकर हनुमान जी मंदिर जाएं और वहां पहुंचकर उनके समक्ष लाल गुलाब के पुष्प चढ़ाएं| यह नित्य 40 दिनों तक करें| इस उपाय से जल्द ही नौकरी मिलने सम्भावना है|
- यदि आप इंटरव्यू देने के लिए घर से निकल रहे हो तो हमेशा गुड़ चना या फिर आटे के पेड़े में गुड़ रखकर रास्ते में जो भी गाय नजर आए, उसे अपने हाथों से खिलाने से और गाय पर हाथ फेरने से आपको कोई शुभ समाचार मिलने की सम्भावना होती है|
- पशु पक्षियों की सेवा करने से प्रत्येक व्यक्ति को लाभ की प्राप्ति होती है| अगर आप चाहते हो की आपकी एक अच्छी सी नौकरी लग जाए तो सुबह-सुबह पक्षियों को 7 प्रकार के अनाजों का दाना खिलाने से आपकी पसंदीदा नौकरी मिलने के संयोग होते है|
- ‘ॐ शं शनैश्चराय नम:’ इस मंत्र का 108 बार उच्चारण शनिवार के दिन शनि देव की पूजा करते समय करें| ऐसा करने से कुण्डली में ग्रहों की दशा से नौकरी मिलने में होने वाली दिक्क्तों से मुक्ति मिलती है|
- एक अचूक उपाय नौकरी मिलने के उपलब्ध में यह है कि शुक्ल पक्ष में हल्दी की 7 साबुत गांठें, 7 गुड़ की डलियां, एक रुपये का सिक्का लेकर इन सबको किसी पीले कपड़े में बांध लें और उस कपड़े को बिना किसी को बताए रेलवे लाइन के पार फेंक दें|
- सूर्य उदय होने से पहले नहाने के पानी में थोड़ी सी पीसी हुई हल्दी मिलाकर स्नान करें और 11 अगरबत्ती जलाकर भगवान से इंटरव्यू में सफलता की प्राप्ति के लिए प्रार्थना करें| घर से इंटरव्यू देने के लिए निकलते समय एक तो पहले दायां पैर बाहर की ओर रखे तथा एक चम्मच दही और चीनी खाएं|
- नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जाना हो तो एक नींबू लें और उसकी चारो दिशाओं में चार लौंग लगा दें और 108 बार जप करें ‘ॐ श्री हनुमते नम:’ मंत्र का और उस नींबू को अपने पास ही रखें| इससे आपकी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी|
- माना जाता है कि अच्छी नौकरी हासिल करने के लिए प्रत्येक सोमवार को शिव जी के मंदिर जाकर शिवलिंग पर मीठा कच्चा दूध और साबुत चावल अर्पित करके भगवान शिव शंकर से अपने मनचाही नौकरी की इच्छा की बात उनके समक्ष रखें|
अगर आप भी उनमे से एक है जिन्हें नौकरी मिलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तो ऊपर दिए गए उपायों को विश्वास और श्रद्धा से करें|