शिवरात्रि पर करें राशि अनुसार शिव की आराधना और पाएं खुशियों का खज़ाना

वैसे तो भगवान शिव अपने भक्तों द्वारा की गयी साधारण पूजा से भी प्रसन्न हो जाते हैं तथा अपने भक्तों की सभी मुरादें पूरी करते हैं। परन्तु महाशिवरात्रि के दिन हमें शिवजी को प्रसन्न करने के लिए अपनी राशि के अनुसार उनकी आराधना करनी चाहिए।

मेष

मेष राशि वालों को जातक गुलाल से शिव का विशेष पूजन करना चाहिए। इस दिन इस मन्त्र का जाप भी करें।

ॐ ममलेश्वराय नमः

वृषभ 

इस राशि वाले जातक दूध से शिवजी का अभिषेक करें तथा इस मन्त्र का जाप करें।

ॐ नागेश्वराय नमः

मिथुन 

जिनकी मिथुन राशि है वह गन्ने से भगवान शिव का अभिषेक करें और इस मन्त्र का जाप करें।

भूतेश्वराय नमः

कर्क 

इन्हें शिवजी का पंचामृत से अभिषेक करना चाहिए तथा अभिषेक करते हुए भगवान शिव के इस नाम का स्मरण करें।

द्वादश

सिंह 

इन्हें शिवजी का शहद से अभिषेक करना चाहिए तथा इस मन्त्र का जाप करना चाहिए।

ॐ नमः शिवाय

कन्या 

कन्या राशि वाले जातक शिवजी का केवल जल से अभिषेक करें तथा शिव चालीसा का पाठ करें।

तुला 

इस राशि वाले जातक शिव का दही से अभिषेक करें तथा शिवाष्टक का पाठ करें।

वृश्चिक 

इन्हें शिवजी का दूध से अभिषेक कर के नीचे लिखे मन्त्र का जाप करना चाहिए।

ॐ अंगारेश्वराय नमः

धनु 

इन्हें भी शिवजी का अभिषेक दूध से ही करना चाहिए तथा नीचे लिखे मन्त्र का जाप भी करें।

रामेश्वराय नमः

मकर 

मकर राशि वाले जातक शिवजी का अनार के रस से अभिषेक करें और नीचे बताये शिव के नाम का उच्चारण करें।

शिव सहस्त्रनाम

कुंभ

कुंभ राशि वाले जातक शिवजी का दूध, दही, शहद, शक्कर तथा घी सब से अलग अलग अभिषेक करें तथा इस मन्त्र का जाप करें।

ॐ नमः शिवाय

मीन 

इन्हें शिवजी का मौसम के खास फल से अभिषेक करना चाहिए। मीन राशि वाले इस मन्त्र का जाप भी करें।

भूमेश्वराय नमः

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *