क्या आप पैसों की तंगी से परेशान हैं? यह 7 उपाय आपकी मदद करेंगे

धन संबंधी परेशानियों को हमेशा के लिए दूर करने के लिए ज्योतिष विद्या में कई उपाय बताए गए हैं जिनसे बहुत ही कम समय में सकारात्मक फल की प्राप्ति होती है। इन उपायों में भांति-भांति प्रकार की चीजों का उपयोग किया जाता है। इनमें से कुछ चीज़ों के बारे में हम बताते हैं…..

पहला उपाय

रोज़ सुबह जल्दी उठ कर नहाएं और नहाने के पानी में कुछ काले तिल मिलाएं। यह उपाय करने से दुर्भाग्य दूर हो जाएगा।

दूसरा उपाय

हर शनिवार को काले तिल और काली उड़द को काले कपडे में अच्छे से बांधकर किसी गरीब व्यक्ति को दान करें। ऐसा करने से पैसों से जुडी समस्याएं दूर होने के काफी लक्षण रहते हैं।

तीसरा उपाय

दूध में काले तिल मिला कर पीपल के पेड़ पर चढाने से बुरा समय दूर हो सकता है।

चौथा उपाय

प्रतिदिन एक लोटे में शुद्ध जल/पानी भरें और उस पानी में थोड़े काले तिल डालें। अब इस जल को शिवलिंग पर ‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र का जाप करते हुए चढ़ाएं। इस से बहुत लाभ प्राप्त होगा।

पाँचवा उपाय

यदि शनि की साढ़ेसाती या ढय्या का समय चल रहा हो तो किसी पवित्र नदी की साफ़ जगह पर हर शनिवार को काले तिल प्रवाहित करना अच्छा माना जाता है। ऐसा करने से शनि के दोषों की शांति होती है और बिगड़े काम बनने आरम्भ हो जाते हैं।

छठा उपाय

काले तिल का दान करने से राहु-केतु और शनि संबंधी लगभग सभी अशुभ योगों के बुरे प्रभाव समाप्त होते हैं।

सातवाँ उपाय

किसी किन्नर को श्रृंगार का सामान और कुछ धन का दान करें। उनके पैर छूकर उनका आशीर्वाद लें। यह उपाय करने से सभी प्रकार की परेशानियों दूर हो सकती हैं।

 

Previous Article

A Collection of 7 stories of Lord Krishna

Next Article

भगवद गीता (आत्मसंयमयोग- छठा अध्याय : श्लोक 1 - 47)

View Comments (1)
  1. PARMOD KUMAR

    A good informative post that you have shared and thankful your work for sharing the information. I appreciate your efforts and all the best.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *