विभिन्न प्रकार के लाफिंग बुद्धा जो दूर करते है दुर्भाग्य

आज कल का जीवन इतना कठिन हो गया है कि शांति से जीने का कोई रास्ता नज़र नहीं आता| हर किसी को समस्याओं का सामना करना पढ़ता है| ज्योतिषशास्त्र, कुरान, गीता आदि सब सुखी जीवन जीने के उपाय बताते हैं, वास्तुशास्त्र के बारे में तो आप सब जानते ही होंगे| आप में से कुछ लोग तो इसमें अत्यधिक विश्वास रखते होंगे और कुछ लोग ऐसे भी हैं जो विश्वास नहीं भी करते हैं| बाहर से सजावट की चीजें लाकर उन्हें घर पर रख देते हैं बिना कुछ जाने कि इसके पीछे की कहानी क्या है क्यों ये चीजें बनी हैं, क्या कारण है कि इनकी इतनी आवश्यकता है बस अच्छा लगता है और ले आते हैं|

हम बात क्र रहे है लाफिंग बुद्धा या कोई सुंदर सा कछुआ या हंसों का जोड़ा इत्यादि हमें अच्छे लगते है और हम इन्हें लाकर या तो किसी को गिफ्ट कर देते हैं या फिर अपने ही घर की सजावट के लिये कहीं भी रख देते है| पर क्या आप जानते हैं कि वास्तु के अनुसार इन चीजों को सही जगह पर रखने से आप हर दुख हर बाधा से बाहर आ सकते हैं| तो आज हम आपको “लफिंग बुद्धा” के बारे में बताते हैं| हमे बाज़ार में विभिन्न प्रकार के लाफिंग बुद्धा देखने को मिलते है और वो कैसे हमारे दुर्भाग्य को दूर करके हमे सौभाग्य प्राप्त कराते है, जानते है|

धातु से बना लाफिंग बुद्धा 

कही लोगों में किसी निर्णय तक पहुंचने की क्षमता कम होती है वे जल्द कोई निर्णय नहीं ले पातें और घबराहट में आकर निर्णय लेते भी है तो वो गलत साबित होते है| ऐसे लोगों को अपने ऑफिस या घर में हमेशा धातु से बने हँसते हुए बुद्धा की प्रतिमा रखनी चाहिए|  इससे ऐसे लोगों की निर्णय क्षमता बढ़ती है|

लाफिंग बुद्धा जिसके दोनों हाथ ऊपर हो 

व्यापार में हमेशा नुकसान होना या पैसों की कमी का सामना करना पड़ रहा हो तो आप अपने ऑफिस या दुकान में दोनों हाथ ऊपर किए हुए लाफिंग बुद्धा की मूर्ति रख सकते है यह बहुत लाभकारी सिद्ध होगी और इससे व्यापार में वृद्धि होगी|

लाफिंग बुद्धा जो लेटा हुआ हो

यदि किसी को उपहार में लाफिंग बुद्धा देना है तो लेटे हुये लाफिंग बुद्धा देने चाहिए| यह देने वाले और लेने वाले दोनों के लिये काफी लाभकारी होता है, दोनों को समृद्धि की ओर ले जाता है और अगर किसी को हर एक काम में असफलता और दुर्भाग्य प्राप्त हो रहा हो तो उन्हें घर या दुकान में लेटे हुए लाफिंग बुद्धा रखना चाहिए| ऐसा करने से धीरे-धीरे दुर्भाग्य की समाप्ति होने लगती है|

लाफिंग बुद्धा जो बच्चों के साथ विराजमान हो 

लाफिंग बुद्धा की ऐसी मूर्ति जिसमें वह कई सारे बच्चों के साथ बैठे होते हैं, उसे घर पर रखने से आप जल्द ही संतान सुख प्राप्त करते हैं| लाफिंग बुद्धा दंपतियों के लिए वरदान सिद्ध होता है|

लाफिंग बुद्धा जो ड्रैगन के साथ बैठा हो 

ड्रैगन पे बैठे लाफिंग बुद्धा को अपने घर या ऑफिस में रखना चाहिए यदि आपको महसूस हो रहा हो की किसी ने आपके घर पे जादू-टोना किया हो या किसी की बुरी नजर आपके घर पर हो और नकारत्मक शक्तियां भी हो| इससे सारे नकारात्मक शक्तियां ख़त्म होती है।

धन की पोटली लिए लाफिंग बुद्धा 

किसी घर या ऑफिस में धन की पोटली अपने कन्धों पे टांगे लाफिंग बुद्धा रखा जाए तो ये शुभ माना गया है| अच्छे रोजगार के लिये पोटली वाले लाफिंग बुद्धा रखने से रोजगार में बढ़ोतरी होती है| अगर नया रोजगार शुरु किया है तो शुरुआत से ही लाफिंग बुद्धा रखने से जल्द ही रोजगार बढ़ जाता है और मुनाफा भी ज्यादा होने लगता है|

लाफिंग बुद्धा जो नाव पर बैठे हो 

नाव पे बैठे लाफिंग बुद्धा को हमेशा जिस टेबल पे काम होता हो उसपे नाव अन्दर की और आते हुए रखना चाहिए, इससे तरक्की के रस्ते खुद-ब-खुद खुलते है|

ध्यान में लीन लाफिंग बुद्धा

यदि आपके घर हमेशा अशांति का माहौल बना रहता है तो घर पर ध्यान में लीन लाफिंग बुद्धा को जरूर रखें| इससे उस जगह का माहौल शांतिपूर्ण बना रहेगा और वहां उपस्थित लोगों का गुस्सा भी कम होना शुरू होगा|

Previous Article

घर बनाए वास्तु शास्त्र के अनुसार, तभी मिलेगा लाभ

Next Article

आखिर क्यों राजा दशरथ को नहीं भेजा गया आमंत्रण सीता स्वयंवर के लिए ?

Write a Comment

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *