घर को नकारात्मक ऊर्जा से बचाना है तो मुख्य द्वार पर न रखें ये वस्तुएं

कहा जाता है कि घर में सकारात्मक व नकारात्मक ऊर्जा दरवाजे के रास्ते ही अंदर आती है। अगर आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव है तो आप अवश्य अपने घर के मुख्य दरवाजे पर नजर डालिये कि कहीं आपने अपने मुख्य द्वार पर कोई ऐसी वस्तु तो नही रखी जो वास्तु के विपरीत है।

कई बार हम घर के दरवाजे पर ऐसा सामान रख देते हैं जिससे दरवाजा पूरा नहीं खुलता या फिर खुलने में रूकावट होती है। ऐसे घर में आर्थिक समस्या बनी रहती है। अपने घर के मुख्य द्वार को बाधा रहित रखें।

घर के मुख्य द्वार पर केक्ट्स जैसे कांटेदार पौधे न लगाएं। कांटेदार पौधों से नकारात्क ऊर्जा आती है।

हम लोग अक्सर कूड़ेदान को घर के मुख्य द्वार के बाहर रख देते हैं ताकि घर में कूड़े की बदबू न फैले। यह करना बिलकुल गलत है। कूड़ेदान को घर की दक्षिण- पश्चिम दिशा में रखें।

कभी भी घर के मुख्य दरवाजे के सामने आईना न लगाएं। ऐसा करने से सकारात्मक ऊर्जा घर से बाहर चली जाती है। अगर कांच लगाना ही है तो इस प्रकार लगाएं कि मुख्य दरवाजे से आने वाली ऊर्जा कांच से टकराकर घर में फैले जाए।

Previous Article

भगवद गीता (विश्वरूपदर्शनयोग- ग्यारहवाँ अध्याय : श्लोक 1 - 55)

Next Article

सावधान हो जाएँ! ये घटनाएं बताती हैं की आपको धन की हानि होने वाली है

Write a Comment

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *