इन चीजों को जेब में रखने से जेब कभी खाली नही होती

हम लोगों में से कई लोग ऐसे हैं जिनके हाथ में पैसा तो आता है। पर ज्यादा देर तक रुक नही पाता। समुद्र शास्त्र में इस परेशानी का उपाय बताया गया है। इसके अनुसार कुछ खास चीजें अगर जेब में रखीं जाएं तो उससे बरकत होती है। इन पांच चीजों को जेब में रखने से जेब कभी खाली नही रहती।

धन की देवी मां लक्ष्मी की तस्वीर अपने बटुए में रखने से आपका बटुआ कभी खाली नही रहेगा।

जिन लोगों को पैसे की कमी का सामना करना पड़ता है, उन्हें अपनी जेब में कमल गट्टे यानि कमल के बीज रखने चाहिए। ऐसा करने से पैसे की कमी होनी बन्द हो जाएगी।

कई लोगों के हाथ में पास न रुकने का कारण फिजूल खर्ची होता है। माना जाता है कि पर्स में थोड़े से चावल रखने से फिजूलखर्ची रुक जाती है।

अपने बटुए में हमेशा श्री यंत्र रखने से पैसों से जुड़े सभी कामों में फायदा मिलता है।

पर्स में छोटा सा शीशा रखने से भी धन की बचत होती है। आपका पैसा फिजूल की जगह खर्च नहीं होता और नौकरी में भी तरक्की होती है।

Previous Article

चिड़ियों से मैं बाज लडाऊं , गीदड़ों को मैं शेर बनाऊ

Next Article

भगवद गीता (दैवासुरसम्पद्विभागयोग- सोलहवाँ अध्याय : श्लोक 1 - 24)

Write a Comment

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *