मैं भारत का नागरिक हूँ, मुझे लड्डू दोनों हाथ चाहिये।

मैं भारत का नागरिक हूँ,
मुझे लड्डू दोनों हाथ चाहिये।

बिजली मैं बचाऊँगा नहीं,
बिल मुझे कम चाहिये ।

पेड़ मैं लगाऊँगा नहीं,
मौसम मुझको नम चाहिये।

शिकायत मैं करूँगा नहीं,
कार्रवाई तुरंत चाहिये ।

बिना लिए कुछ काम न करूँ,
भ्रष्टाचार का अंत चाहिये ।

पढ़ने को मेहनत न बाबा,
नौकरी लालीपाॅप चाहिये।

घर-बाहर कूड़ा फेकूं,
शहर मुझे साफ चाहिये ।

काम करूँ न धेले भर का,
वेतन लल्लनटाॅप चाहिये ।

एक नेता कुछ बोल गया सो
मुफ्त में पंद्रह लाख चाहिये।

लाचारों वाले लाभ उठायें,
फिर भी ऊँची साख चाहिये।

लोन मिले बिल्कुल सस्ता,
बचत पर ब्याज बढ़ा चाहिये।

धर्म के नाम रेवडियां खाएँ,
पर देश धर्मनिरपेक्ष चाहिये।

जाती के नाम पर वोट दे,
अपराध मुक्त राज्य चाहिए।

मैं भारत का नागरिक हूँ ,
मुझे लड्डू दोनों हाथ चाहिय।

Previous Article

मुद्रा माटी हो गई, मोदी भए कुम्हार। नेता मिलि के रो रहे, ऐसा हुआ प्रहार

Next Article

राम कथा के इन घटनाक्रम से प्रेरणा लेकर इन्‍हें जीवन में आत्‍मसात करें

Write a Comment

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *