घर में मंदिर होना बहुत आवश्यक होता है| क्योंकि मंदिर के घर में होने से घर में सकरात्मक ऊर्जा आती है तथा यह घर में किसी भी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा को आने नहीं देता| इसीलिए हिन्दू धर्म में मंदिर को घर की आत्मा कहा जाता है| इसलिए हमें शास्त्रों में दिए गए घर के मंदिरों से संबंधित कुछ नियमों का ध्यान रखना चाहिए| वास्तु शास्त्र में भी घर के मंदिर को विशेष महत्व दिया गया है|
आइए जानते हैं कि शास्त्रों में दिए गए नियमों के अनुसार हमें घर में कौन सी मूर्तियां रखनी चाहिए और कौन सी नहीं|
गणेश जी को प्रथम पूज्य माना जाता है| इसलिए घर के मंदिर में उनकी मूर्ति होना अनिवार्य है| गणेश जी की मूर्ति का घर के मंदिर में होना शुभ माना जाता है|
गणेश जी की मूर्ति घर में इस तरह स्थापित करें कि गणेश जी की नजर घर के मुख्य द्वार पर बनी रहे| ऐसा करने से भगवान श्री गणेश की कृपा घर पर बनी रहती है|
ध्यान रखें कि गणेश जी की मूर्ति घर के मुख्य द्वार के एकदम सामने न लगाएं और घर के बाहर भी गणेश जी की मूर्ति नहीं लगानी चाहिए|
हनुमान जी को सबसे शक्तिशाली देवता माना जाता है| कहते हैं जहां हनुमान जी का वास होता है वहां दुष्ट आत्माएं प्रवेश भी नहीं कर सकती|
राम भक्त हनुमान जी की कृपा आपके घर बनी रहे इसके लिए पंचमुखी बालाजी की मूर्ति या तस्वीर को घर के दक्षिण पूर्व और दक्षिण दिशा के बीच में लगाएं और यह भी ध्यान रखें कि हनुमान जी का मुख दक्षिण दिशा की ओर हो|
माँ लक्ष्मी की कृपा हर कोई अपने घर में चाहता है| परन्तु हम अक्सर यह गलती कर देते हैं कि धन की देवी लक्ष्मी जी की प्रतिमा को अपनी तिजोरी में स्थापित कर देते हैं परन्तु धन के देवता कुबेर भगवान की प्रतिमा रखना भूल जाते हैं|