हम लोग जाने अनजाने में रसोई में कुछ ऐसे काम कर देते हैं। जो हमें गरीबी की ओर ले जाते हैं। आपकी कुछ आदतें आपको आर्थिक तंगी जैसी परेशानी दे सकती हैं। इसलिए अपनी रसोई में यह काम भूलकर भी मत कीजिये।
हम में से कई लोग ऐसे हैं जो रात में खाना खाकर जूठे बर्तन सुबह साफ करने के लिए रसोई में छोड़ देते हैं। अगर आप भी ऐसा करते हैं। तो अपनी यह आदत त्याग दें। क्योंकि ऐसा करने से घर में धन की समस्या आती हैं।
घर में बरकत चाहते हैं तो रसोई में उपयोग होने वाली यह वस्तुएं सूर्यास्त के समय किसी को न दें- दूध, दही और प्याज।
अगर आप कर्ज से मुक्ति पाना चाहते हैं तो रात को सोने से पहले रसोई में एक बाल्टी पानी भरकर रख दें।
बिस्तर पर बैठ कर खाना खाने से घर में अशांति का माहौल हो जाता हैं। साथ ही परिवार के सदस्यों पर कर्ज भी होने की संभावना बढ़ जाती हैं।
कभी भी घर का कूड़ेदान घर के मुख्य दरवाजे पर ना रखें।
There is a very good post and we also bring some kind of misconception in our life: problems in life in general, due to which there is loss in money and loss of money in the family, due to which we can also solve every problem by astrology.