श्री सिद्धिविनायक मंदिर – महत्वपूरण जानकारी और दर्शन

सिद्धिविनायक मंदिर भारत के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है। इस मंदिर के अंदर एक छोटे मंडप में भगवान गणेश के सिद्धिविनायक रूप की प्रतिमा प्रतिष्ठापित की गई है। दुनिया के हर कोने से लोग यहां गणेश जी की प्रतिमा के दर्शन करने आते हैं। सिद्धिविनायक मंदिर गणेश जी का सबसे लोकप्रिय रूप है।

गणेश जी की जिन प्रतिमाओं की सूड़ दाईं तरफ मुड़ी होती है वो सिद्घपीठ से जुड़ी होती हैं और उनके मंदिर सिद्घिविनायक मंदिर कहलाते हैं। कहते हैं कि सिद्धि विनायक की महिमा अपरंपार है, वे भक्तों की मनोकामना को तुरंत पूरा करते हैं। मान्यता है कि ऐसे गणपति बहुत ही जल्दी प्रसन्न होते हैं और उतनी ही जल्दी कुपित भी होते हैं।

सिद्धिविनायक की दूसरी विशेषता यह है कि वह चतुर्भुजी विग्रह है। उनके ऊपरी दाएं हाथ में कमल और बाएं हाथ में अंकुश है और नीचे के दाहिने हाथ में मोतियों की माला और बाएं हाथ में मोदक भरा कटोरा है। गणपति के दोनों ओर उनकी दोनों पत्नियां रिद्धि और सिद्धि मौजूद हैं जो धन, ऐश्वर्य, सफलता और सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करने का प्रतीक है। मस्तक पर अपने पिता शिव के समान एक तीसरा नेत्र और गले में एक सर्प हार के स्थान पर लिपटा है।

सिद्धिविनायक का विग्रह ढाई फीट ऊंचा होता है और यह दो फीट चौड़े एक ही काले शिलाखंड से बना होता है।

Previous Article

किस स्त्री के देखने मात्र से काले हो गए थे युधिष्ठिर के पैरों के नाखून

Next Article

लक्ष्मण को क्यों लेनी पड़ी थी जल समाधि

Write a Comment

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *